मकड़ाई समाचार हरदा। पत्नी ने खाना बनाने से इनकार किया ताे गुस्साए पति ने पत्नी के सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया। उसे 108 जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार शाम रहटगांव थाना क्षेत्र के पानतलाई की है। पुलिस ने पत्नी के बयान लिए। अस्पताल चाैकी प्रभारी राजेश उइके ने बताया कि रिंकु बाई (30) का शाम करीब 5 बजे पति संताेष पिता गाेविंद 35 साल निवासी पानतलाई का खाना बनाने की बात काे लेकर विवाद हाे गया।
पत्नी रिंकु बाई ने कहा कि वह खाना नहीं बनाएंगी। उसे खाना नहीं बनाना है। इसी बात से गुस्साएं पति संताेष ने पास में पड़ी ईंट उठाकर पत्नी के सिर में दे मारी। इसमें उसके सिर में चाेट आई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


