जानकारी के मुताबिक बैतूल जिले के चिचाेली निवासी मूंगा पिता संताेष सिंह (40) परिवार सहित मांदला के पास खेत में बनी झाेपड़ी में रहता है। उसकी पत्नी ललिताबाई (32), बेटी रानी (5) का इलाज कराने बाइक से देवर भीमसिंह (30) के साथ शहर आ रही थी। बेटी काे उल्टी, दस्त की शिकायत थी।
इसी दाैरान हाेशंगाबाद-खंडवा स्टेट हाइवे पर पलासनेर के पास सामने से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इसमें मां, बेटी, भीम और दूसरी बाइक पर सवार हरिपुरा निवासी सूरज पिता गाेपाल सिंग (28) साल घायल हाे गए। चाराें घायलाें काे नर्सिंग हाेम में भर्ती कराया। इसमें मां और बेटी काे सिर, कान व चेहरे पर चाेटें आई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदाैर रेफर कर दिया है।


