मकड़ाई समाचार देवास। इस नवरात्र में कोविड काल के दो साल बाद बड़ी संख्या में भक्त मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा के दर पर पहुंचे और खजाने में भक्तों ने खुलकर दान किया। नवरात्र में लगभग 41 लाख रुपये का दान आया है। सोमवार को आठ दानपेटियां खोली गई थी। जिसमें 24 लाख 77 हजार 729 रुपये दान आया था। इसके अलावा नौ दिन में एक लाख 72 हजार पेटी में आया। वहीं मंगलवार की गिनती में नौ लाख 69 हजार 86 हजार रुपये पेटियों से निकले।
मंगलवार को सुबह 10.30 बजे गिनती शुरू हुई जो दोपहर 3.30 बजे तक चली। वहीं मंगलवार को भी दान पेटी से थाइलैंड का एक नोट पेटी से निकला था। वहीं सोमवार को दो नोट इंडोनेशिया और नेपाल के निकले थे। दोनों दिन मिलकर 14 पेटियों को खोला गया था। दान को गिनने के लिए 85 पटवारी और राजस्व अधिकारी की टीम लगी। गिनती के दौरान तहसीलदार पुनम तोमर और नायब तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव मौजूद रही।
मंगलवार दोपहर को सभी दान पेटियों की गिनती पूरी हो गई। कुल मिलाकर पेटियों से 37 लाख 54 हजार 213 रुपये निकले हैं। पहले दिन चांद की ज्वेलरी भी पेटियों से निकली थी। वहीं मंगलवार को एक थाइलैंड का नोट निकला है। इस बार भक्तों की संख्या ज्यादा थी। दान भी ज्यादा आया है। – पूनम तोमर, तहसीलदार
सोमवार की स्थिति
– 14 दिन में दान पेटियां खुली, इससे पहले 4 अक्टूबर को खोली गई थी न दान पेटी में 24 लाख 77 हजार 729 रुपये निकले
– 9 दिन का दान पेटी से 1 लाख 72,143 रुपये आया
– 9 दिन का दान रसीद के माध्यम से 66 हजार 734 दान आया
– 85 पटवारी व राजस्व कर्मचारी जुटे गिनती में
– पहले दिन 7 घंटे काउंटिंग हुई
– पहले दिन 8 पेटियां खोली गई, मंगलवार बड़ी माता की दान पेटियां खोली जाएंगी
– आमतौर पर हर माह खोली जाती हैं दान पेटियां


