मकड़ाई समाचार हरदा। श्री विद्यासागर टीवीएस मोटर्स के संचालक सुरेंद्र जैन ,साधना जैन, संकल्प जैन एवं संभव जैन द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 76 वें जन्मदिन के अवसर पर पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई एवं वृद्धा आश्रम में गरीबों को भोजन कराया। जैन परिवार द्वारा 5100 रुपए की रसीद कटवा कर गरीब रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करने वाले परिवारों को पालन पोषण हेतु भोजन की व्यवस्था में सहयोग करते हुए पंडित दीनदयाल अंतोदय रसोई पहुंचकर अन्न का दान किया।
हरदा श्री विद्यासागर टीवीएस मोटर्स के संचालक सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि शरद पूर्णिमा के दिन श्री आचार्य विद्यासागर जी महाराज का जन्म हुआ था। श्री आचार्य अपने जन्म के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस शुभ अवसर पर जैन परिवार द्वारा अपने प्रिय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 76 वा जन्मदिन मनाया। इस शुभ अवसर पर जैन परिवार के साथ प्राचार्य ज्ञानेश चौबे एवम दिगंबर जैन समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है।, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |