मकड़ाई समाचार हरदा। शरदपूर्णिमा पर नेमा समाज हरदा द्वारा नेमा समाज के प्रवर्तक श्री निमि जी महाराज की जयंती का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। आयोजन से जुड़े राम नेमा ने बताया कि यह आयोजन हरदा के वृद्ध आश्रम में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नेमा समाज के अध्यक्ष तुलसीराम नेमा एवं सभी उपस्थित वरिष्ठजनों, स्वजातीय बंधुओं द्वारा निमि महाराज के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, पूजन अर्चन करके की गई।
इसके पश्चात सभी के सहयोग से वृद्धआश्रम के वृद्ध जनों को भोजन कराया गया साथ ही फल वितरण भी किए गए। इस कार्यक्रम के दौरान हरदा शासकीय हॉस्पिटल में पदस्थ सतीश नेमा, बीजेपी नेता दीपक नेमा, गोविंद प्रसाद जी नेमा, राकेश नेमा, मनीष नेमा, राहुल नेमा, एडवोकेट श्रीमती मंजू नेमा, श्रीमती शीला नेमा, श्रीमती नैना नेमा मोहित नेमा, आशुतोष नेमा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


