खिलाड़ियाें के खिलाड़ी अक्षय कुमार इस बार फिल्म 2.0 में एक अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। वैसे ताे आपने अक्षय काे हर किरदार में शानदार अभिनय करते देखा हाेगा लेकिन इस बार आप उन्हें देखते ही रह जाएंगे। रजनीकांत स्टारर 2.0 कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये फिल्म, रजनी की सुपरहिट मूवी रोबोट का सीक्वल है, फिल्म रोबोट में रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय ने एक्टिंग की थी। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था, हाल ही में फिल्म के निर्देशक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म के सीक्वल में ऐश्वर्या क्यों नहीं हैं।
जी हां, इस दाैरान फिल्म के निर्देशक एस शंकर और एक्टर अक्षय कुमार मौजूद थे। इस दौरान शंकर से पूछा गया कि फिल्म में ऐश्वर्या को क्यों नहीं रखा गया, जवाब में शंकर ने कहा- 2.0 की कहानी काफी अलग है। साथ ही इसमें किरदार भी पुरानी फिल्म से भिन्न हैं, मगर फिल्म में रोबोट में प्ले किए गए ऐश्वर्या के किरदार को मेंशन किया गया है। फिल्म काफी बड़े बजट में बन कर तैयार हुई है, इसका बजट 550 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। फिल्म काफी समय से चर्चा में है, दर्शकों को पहली बार साउथ सुपर स्टार, रजनीकांत और बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार की जोड़ी साथ में नजर आएगी। फिल्म को लेकर रजनी काफी उत्साहित हैं, मीडिया से बातचीत के दौरान रजनी ने विश्वास जताते हुए कहा है- ‘फिल्म एक बड़ा हिट साबित होने वाली है।’
अक्षय का नया अवतार देखने के लिए प्रशंसक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया है, 2.0, 29 नवंबर, 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अक्षय कुमार की रजनीकांत के साथ इस खास केमिस्ट्री का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है।
