मकड़ाई समाचार हरदा। हाेशंगाबाद-खंडवा स्टेट हाइवे पर कड़ाेला के पास मंगलवार रात तेज रफ्तार बाइक गड्ढे की वजह से में अनियंत्रित हाेकर फिसल गई। इसमें पिता-पुत्र गंभीर घायल हाे गए। दाेनाें काे प्राथमिक उपचार के बाद भाेपाल रेफर कर दिया। पिता की माैत हाे गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस ने बताया सिराली थाना क्षेत्र के घाेड़ापाठ निवासी भगवानदास पिता रामसिंग (30), उसका पिता रामसिंग पिता भाेमका (65) बाइक से अजनास जा रहे थे। थे। इसी दाैरान रात करीब साढ़े 9 बजे उनकी तेज रफ्तार बाइक गड्ढे की वजह में अनियंत्रित हाेकर फिसल गई। इसमें पिता-पुत्र दाेनाें काे सिर, हाथ, पैर व चेहरे पर गंभीर चाेटें आईं।
डायल 100 के आरक्षक अखिल श्रीवास्तव व पायलट दयाल विश्नाेई ने घायलाें काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद पिता-पुत्र दाेनाें काे देर रात भाेपाल रेफर कर दिया। रास्ते में रामसिंग की माैत हाे गई। जानकारी के मुताबिक भगवान अजनास व रामसिंग आलनपुर में खेत में मजदूरी करता था। दाेनाें घर से अजनास जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में हादसा हाे गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।


