MP NEWS: पूर्णिमा की रात 3 वर्ष के मासूम की लाश जर्जर मकान में बोरे में मिली, दोपहर से गायब था मासूम बच्चा, क्षेत्र में चर्चा पूर्णिमा की रात बलि देने की आशंका
दिल दहलाने वाली घटना 3 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कोई रंजिश या बली के लिए की हत्या चर्चा
मकड़ाई समाचार खंडवा
मुंदी/ नगर में दिल दहलाने घटना हुई यहां से साढ़े 3 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी गई उसकी लाश आरोपी ने बोरे में लपेट कर उसके घर के पास मकान दूर जर्जर मकान में फेंक दी बच्चा बुधवार दोपहर से लापता था ।
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी बच्चे की लाश मिलने के बाद चर्चा है कि यह हत्या रंजिश के कारण यह बलि देने के लिए की गई है। इस मौके पर पहुंचे एसपी विवेक सिंह से लेकर अन्य अफसर रात 2:00 बजे तक केस की पड़ताल में जुटे रहे इसके बाद शव को घटनास्थल से अस्पताल ले ले गए रात करीब 10:00 बजे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया जब अंबेडकर वार्ड में रहने वाले 3 साल के अक्षांश पिता श्याम कोठारे की लाश सुनसान घर के अंदर बोरे में मिली अक्षांश दोपहर से लापता था पिता श्याम व परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी परिजन और मोहल्ले के कई लोग उसकी तलाश कर रहे थे रात तक वह कहीं नहीं मिला इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोग एक सुनसान घर में पहुंचे।
जर्जर मकान, बोरे में मिली लाश
जहां बोरा रखा हुआ था उसे खोला तो उसमें अक्षांश की लाश मिली यह देख वहां सनसनी फैल गई गले में चोट के निशान और खून भी लगा था हत्यारे ने गला भी दबाया प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि अक्षांश की हत्या हुई है इसके गले में चोट के निशान हैं। गला दबाकर हत्या की गई है गले में खून लगा हुआ मिला है। इससे ऐसा लग रहा है कि उसका गला काटने की कोशिश भी की गई है । शव के पीएम रिपोर्ट के बाद ही हत्या का खुलासा होगा हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बेटे का शव देख मां बेहोश अक्षांश के परिवार में माता-पिता व पांच वर्षीय एक बड़ा भाई श्रेयांश है। पिता मजदूरी करते हैं बेटे का शव देख माता-पिता बेहोश हो गए वह अक्षांश का सब देख देख कर भी लग रहे थे ।
इधर घटना के बाद ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है । एसपी विवेक सिंह ने आश्वासन दिया है कि घटना भी गंभीर है हम हत्यारों को जल्द पकड़ लेंगे।
पूर्णिमा की रात हुई घटना से गॉव में लोग भयभीत
हत्या का कारण रंजिश या बली मासूम का शव मिलने के बाद नगर में चर्चा है कि हत्या है। किसी ने रंजिश या फिर बलि के लिए की है बुधवार पूर्णिमा होने के कारण बलि दी जाने की आशंका लोग चर्चा के दौरान जता रहे हालांकि देर रात तक पुलिस टीम जांच में जुटी रही लेकिन अफसर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे पाए।


