मकड़ाई समाचार ब्यूरो गणेश भावसार खंडवा
। खंडवा में पुलिस लाइन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावे और खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी और अन्य अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावे ने बताया कि लेह लद्दाख में हमारे वीर पुलिस जवान शहीद हुए थे उन्हीं की शहादत दिवस पर पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। उसी के क्रम में गुरुवार को पुलिस लाइंस में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। यह स्मृति दिवस हर साल उन शहीदों के याद में मनाया जाता है, जो अपनी ड्यूटी बडी निष्ठा के साथ करते हुये शहीद हो जाते हैं।
जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनको याद किया। शहीद हुये पुलिसकर्मी के परिजनों को भी समारोह के दौरान सम्मानित किया। एडिशनल एसपी सीमा अलावे ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस पर हम सभी अपने शहीद साथियों को याद करते हैं और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी परिवार की तरह होते हैं। इनके सुख-दुख में हम सभी को एकजुट रहना चाहिए। डयूटी के दौरान अपने प्राण को बलिदान कर देना, राष्ट्रभक्ति का सबसे बड़ा उदहारण है। प्रत्येक वर्ष देश के जवान अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान देश व समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। उन्हीं जवानों के सम्मान में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है। स्मृति दिवस पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही उनके परिवार वालों को यह विश्वास दिलाया जाता है कि पूरा पुलिस बल उनके साथ है।


