मकड़ाई समाचार हरदा। ग्राम गोगिया सहित आसपास के गांवो से हरदा जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल संस्कार स्कूल की बस में प्रतिदिन बच्चे स्कूल आते है। इस स्कूल संचालक की लापरवाही का आलम देखिये की पालक मुंह मांगी रकम स्कूल फीस अपने बच्चो को स्कूल लाने ले जाने के लिये देते है। लेकिन व्यवस्थाएं नाम मात्र की है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नही दिया जाता इसका उदाहरण आज देखने को मिला। सोशल मीडिया ग्रुप पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें संस्कार स्कूल की बस एक गॉव से होकर गुजर रही है। बस के अंदर सीट के पास अंदर छेंद है। जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। यहाँ तक कि बच्चे वहां से गिर भी सकते है।
यह भी पढ़े : हरदा : गड्ढे से अनियंत्रित हाेकर फिसली बाइक पिता की माैत, बेटा गंभीर
लेकिन जिम्मेदार स्कूल प्रशासन को यह सब क्यो नही दिखाई दिया यह सवाल उठ रहा है। कि किस प्रकार माता-पिता अपने मासूम बच्चो को ड्राइवर क्लीनर के भरोसे बस में बिठा देते है। लेकिन स्कूल संचालक की भारी लापरवाही से उनके बच्चो के सर पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन देखने वाले न तो स्कूल संचालक न पुलिस विभाग आखिर क्यों। नही होती स्कूल बसों की जांच।


