राजगढ़ पुलिस ने की पवार कृषि केंद्र राजगढ़ के खिलाफ नकली सरसों बीज भंडारण का बनाया मामला और कायम की एफआईआर
पयोनियर कंपनी के प्रतिनिधि ने लिख कर दिया हमारी कंपनी के नही है बीज
मकड़ाई समाचार भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्दश पर राजगढ़ पुलिस ने पवार कृषि सेवा बस स्टैंड राजगढ़ के विरुद्ध नकली बीज रखने और विक्रय करने के चलते धोखाधड़ी की धारा 420 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत धारा 3/7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है और कृषि उपसंचालक, पटवारी ,बीज इंस्पेक्टर की मौजूदगी में पावर कृषि सेवा को सील कर दिया है। कृषि मंत्री पटेल ने इस बीच कहा है कि किसानों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी सहन नही की जाएगी और दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े : किसानों का संकट हमारा संकट – कृषि मंत्री पटेल
आपको बता दे कि कल ही खातेगांव देवास जिले के अजनास सोसाइटी के सेवक को खाद की कालाबाज़ारी के आरोप के चलते कृषि मंत्री कमल पटेल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इसके बाद राजगढ़ में हुई इस कार्रवाई के चलते कृषि मंत्री कमल पटेल ने नकली खाद, बीज और काला बाज़ारी पर कठोरतम कार्रवाई की अपनी मंशा साफ कर दी है।


