मकड़ाई समाचार ग्वालियर। क्राइम सीरियल देख एक जीजा ने साले का अपहरण कर 5 लाख फिरौती मांगी, फिर हत्या कर दी। जीजा साले अच्छे दोस्त भी थे लेकिन रुपयों के लालच ने जीजा को अंधा बना दिया और कातिल भी। आरोपी जीजा पुलिस की गिरफ्त में है, पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया है। एसपी का कहना है कि इस वारदात को पुलिस सनसनीखेज और जघन्य अपराध की श्रेणी में रखेगी और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 19 अक्टूबर को भितरवार निवासी रामाधार सिंह रावत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका 17 वर्षीय बेटा पुष्पेंद्र सुबह से गायब है और एक फोन से 5 लाख रुपये की मांग भी की गई है।
यह भी पढ़े : MP NEWS : कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर नकली बीज बेचने वाले व्यापारी पर FIR दर्ज
पूछताछ में पता चला कि मृतक पुष्पेंद्र का दादा बिजली विभाग में काम करता था उसकी करंट लगने से मौत हो गई थी जिसके क्लेम के रूप में 15 लाख रुपये उसके खाते में आये थे जबकि 9 लाख और आने वाले थे। जीजा साले अच्छे दोस्त भी थे मृतक ने जीजा को सब बता रखा था इसलिए आरोपी के मन में रुपयों का लालच गया और उसने पहले सेल का अपहरण किया फिर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में नरोपि ने कहा कि वो टीवी पर क्राइम सीरियल लगातार देखते है और उसे देखकर ही उसे अपराध का आइडिया आया। एसपी अमित सांघी ने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा जिससे उससे अउ रपूछ्ताछ की जा सके। उन्होंने कहा कि इस अपराध को सनसनीखेज और जघन्य अपराध की श्रेणी में रखा जायेगा जिससे आरोपी को कड़ी सजा दिलवाई जा सके।


