मकड़ाई समाचार बालाघाट। लांजी थाना क्षेत्र के साडरा बस स्टैंड के समीप एक किराना दुकान के सामने खड़े लोगों को तेज रफ्तार बस के चालक ने गुरुवार को टक्कर मार दी है। इस सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई है वहीं एक बालिका समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया हैं।
लोगों को चपेट में लेकर आगे बढ़ने लगी बस : मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 08 एएन 8194 हैदराबाद से लांजी आ रही थी। इस दौरान मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर साडरा बस स्टैंड के समीप किराना दुकान के सामने खड़े लोगों को बस ने अपनी चपेट में ले लिया और आगे बढ़ने लगी। जिससे चीख-पुकार मच गई और लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जिसके बाद बस को रोककर पीछे करवाया गया और बस की चपेट में आए लोगों निकालकर अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़े : क्राइम सीरियल देख जीजा ने रची साजिश, 5 लाख रुपये के लिए साले की हत्या, गिरफ्तार
इनकी हुई मौर और ये हुए घायल : बस दुर्घटना में कारंजा निवास इशुलाल पिता मोतिया वल्थरे 60 वर्ष की मौत हो गई है। वहीं खेलचंद पिता नीलकंड नगपुरे 55 वर्ष सिंगोला निवासी, नंदलाल पिता रामचंद लिल्हारे 56 वर्ष व लांजी कालेज जाने के लिए बस का इंतजार कर रही युवती लक्ष्मी पिता नीलकंड रनदीवे घायल हो गई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं एक से दो लोगों को मामूली चोट भी आई हैं। जानकारी के अनुसार इस सड़क दुर्घटना से जहां मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं किराना दुकान को भी काफी नुकसान हुआ हैं।
गुस्साई भीड़ ने किया बस पर पथराव : बस चालक की लापरवाही से हुए सड़क हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भी मौके पर जमा हो गई और बस चालक को रोकने का प्रयास किया लेकिन जब बस चालक गौतम कुमार मेश्राम राजनांदगांव निवास व परिचालक प्रेमजीत सिंग ने बस को रोका नहीं तो नाराज भीड़ ने बस पर पथराव शुरु कर दिया हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को शांत कराकर बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को कार्रवाई में लिया है।


