मकड़ाई समाचार हरदा। सरकार की आयुष्मान भारत योजना ऐसे गरीब परिवारों के लिये एक वरदान की तरह है जो गरीबी के कारण अच्छे अस्पतालों में अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज अभी तक नहीं करवा पाते थे। इस योजना के तहत गरीब परिवारों के सदस्यों को एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक का इलाज निजी अस्पतालों या शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क कराने की सुविधा उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि यह योजना 23 सितम्बर 2018 को प्रारंभ हुई थी। जब से यह योजना प्रारम्भ हुई है तब से गरीब परिवारों के सामने अब यह समस्या नहीं आती कि यदि घर का कोई सदस्य गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाए तो अच्छे अस्पताल में उसका इलाज कैसे कराएं। यह योजना गरीब परिवारों के लिये वरदान की तरह साबित हो रही है। डॉ. जैसानी ने बताया कि योजना प्रारम्भ होने से अब तक जिले के 3613 लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इन गरीब 3613 लोगों को कुल 1.36 करोड़ रूपये का उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिये परिवार के पास आयुष्मान गोल्डन कार्ड होना आवश्यक है। यह कार्ड तैयार कराने के लिये मात्र 30 रूपये शुल्क लगता है। यह शुल्क देकर किसी भी लोक सेवा केन्द्र या कॉमन सर्विस सेंटर जाकर या रोजगार सहायक के माध्यम से कार्ड तैयार कराया जा सकता है। पिछले दिनों इस योजना के पात्र परिवारों में 2 श्रेणियों को और शामिल किया गया है। इनमें खाद्यान्न पात्रता पर्ची धारक परिवार एवं संबल योजना के कार्ड धारक शामिल है।


