मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर संजय गुप्ता के निर्देशन में जनसहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर पैनल लगवा कर सोलर लाईट व पंखे लगवाये जा रहे है। जिले में कुल 366 आंगनवाड़ी केन्द्र महिला एवं बाल विकास विभाग के स्वामित्व वाले शासकीय भवनों में संचालित है। पहले चरण में लगभग इन सभी भवनों में सोलर पैनल व सोलर लाईट लगाई जा चुकी है। एक केन्द्र को रौशन करने के लिये कुल 7613 रूपये का खर्चा आता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन न होने से अंधेरे की समस्या के साथ-साथ गर्मी के मौसम में बच्चे, महिलाएं व कार्यकर्ता भी बेहाल रहते थे। आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्युत देयक जमा करने के लिये मद न होने से बिजली का बिल जमा नहीं कर सकते थे। ऐसे में सौर ऊर्जा ही एक मात्र विकल्प था। श्री त्रिपाठी ने बताया कि गुरूवार को पोस्ट ऑफिस अल्पबचत अंतर्गत अभिकर्ता निधि जैन, अजय अजमेरा, ओ.पी. डाले, निर्मल अग्रवाल,हर्ष भरद्वाज,राजेन्द्र बंसल, देवेंद्र मीणा,सुधीर दुबे, विपिन सोनी,दीपक सोनी, उमेश चोलकर, गिरीश पेशवानी, निकुंज एवं गगन ने अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम से भेंट कर उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र पर सोलर पैनल स्थापित करने हेतु 7613 रुपए की नगद राशि दान दी।


