मकड़ाई समाचार हरदा/करताना। ग्राम के हरदा-छिपानेर मुख्य मार्ग पर इन दिनों रेत से भरे ओवरलोड डंपर बेलगाम दौड़ते नजर आ रहे हैं। इस ड़परों में बॉडी से करीब 4 से 5 फीट ऊपर तक रेत भरकर परिवहन किया जा रहा है। बस स्टैंड चौराहे पर चारों दिशाओं से वाहनों का आना जाना लगा रहता है। चौराहे पर न तो स्पीड ब्रेकर बने हुए हैं और न ही बेरीकेड्स रखे हुए हैं। जिस कारण दिन – रात डंपर तेज गति से होकर चौराहे से गुजरते हैं। जिसके चलते वाहन दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई। ग्रामीण अमरसिंह , रामजीवन ने बताया कि मार्ग से रोजाना ओवरलोड रेत के डंपर गुजर रहे हैं, जिनसे हादसे की संभावना बनी हुई हैं। ग्रामीणों ने ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाने की मांग की है।


