मुंबई में 60 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। 19वीं मंजिल पर लगी आग देखते ही देखते 25वीं मंजिल पर पहुंच गई। बिल्डिंग निर्माणाधीन है, इसलिए किसी तरह के जान की नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन कुछ मजदूरों के फंसे होने की बात कही जा रही है। इस बीच, हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स बालकनी से छलंगा लगाते दिख रहा है। वह नीचे की एक मंजिल पर छज्जे को पकड़ता है, लेकिन फिर नीचे गिर जाता है। माना जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। दमकल करीब 20 गाड़ियां मौके पर है, लेकिन इमारत बहुत ऊंची होने के कारण परेशानी आ रही है। अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट नामक की यह बिल्डिंग करी रोड पर स्थित है।
यह भी पढ़े : रेत खनन को लेकर दो गुटों में मारपीट, कंपनी के एक कर्मचारी को आई चोट


