भोपाल: बीजेपी और कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। शुक्रवार को आरएसएस के वायरल हुए पत्र ने राजनीति में खलबली मचा दी है। इसके बाद संघ ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि, ‘पत्र में कही गई बातों से संघ का कोई संबंध नहीं है। संघ कभी भी इस प्रकार का कोई सर्वे नहीं करता है। संघ की रचना में ‘दल प्रमुख, सर्वे एवं जनमत’ जैसा कोई पद या दायित्व भी तय नहीं है, इसलिए यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है।’
संघ ने कहा कि, ‘कुछ शरारती तत्वों ने राजनीतिक लाभ पाने की मंशा से समाज में भ्रम का वातावरण बनाने की दृष्टि से यह फर्जी पत्र बनाया है। जिन लोगों को जनता पर भरोसा नहीं, वह ही इस प्रकार का अनुचित प्रयास कर सकते हैं। संघ इस प्रकार के शरारती प्रयत्नों की निंदा करता है।’
बता दें कि, संघ के सर्वे का एक पत्र कुछ दिन पहले वायरल हुआ था जिसमें बीजेपी को महज 68 सीटें मिलने का दावा किया गया था और कांग्रेस को 142 सीटें जीतने की बात कही गई थी। इस पत्र के बाद से बीजेपी में हलचल मची हुई थी। लेकिन बीजेपी ने भी इसे गलत करार दिया है।


