सुनील पटल्या बेड़िया। समीप ग्राम रावेरखेड़ी के कांग्रेस के दिग्गज नेता भुवानीराम भाईडिया का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्वर्गीय भुवानीराम भाईडिया स्व. सुभाष यादव के विश्वास पात्र नेता माने जाते थे। उनके निवास पर कांग्रेस व समाज के वरिष्ठ नेताओं एवं समाजेसेवाओ द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही है। वही गत दो दिन पूर्व राष्ट्रीय किसान मोर्चा उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर मंदसौर, भिंड पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमित सिह, युवा गुर्जर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम बिरला, पूर्व नहर अध्यक्ष प्रेमलाल बिरला संजय मूछाला, पंकज बिरला आदि द्वारा शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मालूम हो कि स्व. भुवानीराम भाईडिया ग्राम पंचायत बेड़िया सचिव रामचन्द्र बिरला के पूजनीय पिता है।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है।, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |