मकड़ाई समाचार हरदा। नेहरू युवा केंद्र हरदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत जनसमुदाय में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जागरूकता लाई जा रही है। जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी ने बताया कि जिले के गांव – गांव तक जन समुदाय के बीच पहुँचकर प्लास्टिक मुक्त अभियान एवं उससे होने वाले दुष्परिणाम से अवगत करवाया जा रहा है। इसी के क्रम में नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियों ने टिमरनी विकासखंड के दूरदराज वनांचल क्षेत्र के ग्राम लोधीढाना पहुँच कर आदिवासी जन समुदाय के बीच समूह चर्चा की गई, जिसमें बताया कि प्लास्टिक मुक्त, कूड़ा करकट मुक्त, गिले, सूखे, कचरे के उचित निष्पादन के लिए ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के उपाय बताए गए और साथ ही प्रकृति एवं मानव समाज को इससे होने वाले हानिकारक दुष्परिणाम से अवगत करवाया गया। वहीं ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प दिलवाया गया। इस दौरान स्वयंसेवक राहुल जाट, लल्लूसिंह धुर्वे, सत्यनारायण काजले एवं ग्रामीण आदिवासी जनसमुदाय मौजूद था।


