मकड़ाई समाचार हरदा। नगर पालिका हरदा द्वारा नगर में आमजन के स्वास्थ्य व स्वच्छता हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है। न. पा. अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के मार्गदर्शन में शहरी स्वच्छता व ज़न – स्वास्थ्य का संदेश आमजन तक पहुचाने तथा राष्ट्र में 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य अर्जित करने के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। नगर में कोरोंना वायरस महामारी की रोकथाम तथा इससे बचने के उपायों, ज़न-स्वास्थ्य तथा स्वच्छता की जानकारी देने वाली विशेष “कोरोंना गाइड पत्रिका” का न. पा. अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया। निकाय द्वारा जारी की गई विशेष पत्रिका में कोरोंना वायरस महामारी की रोकथाम व इस से बचने के उपायों को रोचक कहानियो के रूप मे प्रकाशित किया गया है। जैसे – ये टीका टिकाऊ है, सोशल डिस्टेंसींग जरूरी है ये दूरी, स्वच्छता का पाठ, मास्क और पर्यावरण तथा बचपन के टीके जैसी कहानियों के माध्यम से बिमारी से बचाव की जानकारी दी गई है। इस से प्रेरित होकर बीमारियों से बचा जा सकता है। “न. पा. अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के अनुसार नगर पालिका हरदा आमजन के स्वास्थ्य व स्वच्छता हेतु सतत प्रयासरत है वर्तमान समय मे भी बढ़ती बीमारियों को ध्यान मे रखकर वार्डवार सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मच्छरों की रोकथाम तथा डेंगू बीमारी के प्रसार को रोकने हेतु फागींग मशीन का प्रयोग तथा जलभराव वाले स्थानों मे केमिकल का छिड़काव कार्य तथा पहल संस्था स्वयंसेवकों के द्वारा ज़न जागरूकता अभियानो का आयोजन भी किया जा रहा है। जिससे की ज़न – ज़न को स्वास्थ्य व स्वच्छता का लाभ मिल सके। आयोजन मे लोकेश मराठा, विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकगण, पहल संस्था स्वयंसेवक तथा बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएँ शामिल हुए।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है।, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |