घायलों सिर, चेहरे व पेट में चाेटें आई है। जानकारी के मुताबिक किल्लाेद निवासी रामकुमार पिता भूपाल सिंह (35) इंदाैर में प्राइवेट नाैकरी करता है। वह पत्नी सारिका (31), बेटी अन्नू 7 साल के साथ बाइक से गांव लाैट रहा था। गुरुवार रात करीब 10.30 बजे सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे स्टेट हाइवे पर कड़ाेला के पास टक्कर मार दी।
इसमें तीनों घायल हाे गए। पति, पत्नी काे सिर में चाेट आई है। बेटी अन्नू काे चेहरे व पेट में चाेट आई है। उन्हें नर्सिंग हाेम में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदाैर रेफर कर दिया है।


