उपनिरीक्षक दीपिका वाइकर ने बताया कि हरदा वृत में शुक्रवार काे सेंट मेरी स्कूल के पीछे स्थित जाेशी काॅलाेनी में किराए के मकान में रहने वाले मानपुरा निवासी माे. शाबिर पिता माे. शफी के कब्जे से ब्लेंडर प्राइड की 16 बाेतल जब्त की। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) (क), के तहत प्रकरण दर्ज किया। एसआई वाइकर ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से मानपुरा का निवासी है। अभी जाेशी काॅलाेनी में किराए के मकान में रहता है। कबाड़ खरीदता है।


