मकड़ाई समाचार हरदा/हंडिया। माल पोंन रेत खदान के पास अवैध उत्खनन कर रहे लोगों को जब रोकने रेत खदान के कर्मचारी पहुँचे। तो उनसे मारपीट की घटना हुई। जानकारी के अनुसार कुछ हंडिया तहसील के ग्राम मालपोंन रेत खदान पर अज्ञात लोगों द्वारा इस खदान का टोकन देकर यहां से चोरी छिपे रेत निकाल रहे है। जब इसकी भनक रेत ठेकेदार उज्ज्वल सिंह चौहान के लोगों को लगी तो उन्होंने विरोध किया। और रेत निकलने वाले लोगो को समजाइस दी। लेकिन उल्टे कुछ ग्रामीण झगड़ा करने लगे। रेत ठेकेदार के लोगो पर स्थानीय ग्रामीण व कुछ महिलाओं द्वारा मारपीट व वाहन को भी चोट पहुँचाई गई। खबर लिखे जाने तक मामला थाने पहुँच गया था।
यह भी पढ़े : हरदा : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी और बेटी घायल, इंंदौर रैफर


