मकड़ाई समाचार हरदा। ग्राम सामरधा में दो बाइक की टक्कर हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। इसमें से एक की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिछौला निवासी मयाराम प्रजापति अपनी बेटी शिवानी के साथ बाइक से हरदा आ रहो थे।
यह भी पढ़े : हरदा : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी और बेटी घायल, इंंदौर रैफर
इसी दौरान हरदा की ओर से मोहित श्रीवास पिता संतोष श्रीवास निवासी पीलियाखाल अपने साथ संजू के साथ करणपुरा जा रहे थे। ग्राम सामरधा के पास दोनों बाइक की टक्कर हो गई। इसमें मयाराम , मोहित एवं संजू घायल हो गए। मयाराम की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया। वहीं बाकी दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों पक्ष की ओर से रिपोर्ट पर काउंटर केस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े : हरदा : अवैध उत्खनन रोकने गए रेत ठेकेदार के कर्मचारी से की मारपीट, थाने पहुँचा मामला


