संदीप मौर्य
मकड़ाई समाचार इंदौर/महू। महु के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर एक चोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद हुई । कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चोरी में लिप्त बदमाशों की पतासी कर हेतु पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन पश्चिम के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत एवं एसडीओपी विनोद शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुलदीप खत्री को चोरी की घटना की जांच में लगाया।
यह भी पढ़े : नाबालिग का हत्यारा निकला पिता, पत्नी एवं उसके प्रेमी को फंसाने के लिए किया कृत्य
महू थाना क्षेत्र में फरियादी आशीष चौहान की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति घर के सामने से खड़ी स्कूटर ले गया था। महू पुलिस ने जांच शुरू की गई तो मुखबिर की सूचना पर भगोरा रोड पासीपुरा निवासी आनंदपुर गोल्डी पिता दिलीप चौहान उम्र 24 साल से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने मोटरसाइकिल चोरी करना कबूला साथी विजय नगर इंदौर से भी एक मोटरसाइकिल अपेचा गाड़ी नंबर MP39 एम 0485 भी बरामद की गई और स्कूटी लुनियापुरा से चोरी करना बताया दोनों वाहन बरामद किए गए दोनों वाहन की कीमत करीब एक से सवा लाख रुपया बताई गई है मुजरिम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया इस कार्य में थाना प्रभारी कुलदीप खत्री, उपनिरीक्षक महेश खरते, प्रधान आरक्षक राकेश, प्रधान आरक्षक रमेश चंद्र, आरक्षक धर्मेंद्र कुमार, आरक्षक हितेश, आरक्षक नीरज, आरक्षक विजय आदि का सराहनीय योगदान रहा।


