हरदा : आज़ादी के 75वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 40 जवान जनजागृति के लिए निकले, नॉलेज पब्लिक स्कूल के स्टॉफ व छात्र-छात्राओं ने किया स्वागत
मकड़ाई समाचार हरदा। नॉलेज पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट टीचर जितेंद्र जाट ने बताया कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में देश की रक्षा करने वाले जवानों ने अमृत महोत्सव यात्रा के तहत 40 जवान दोपहिया वाहनों पर भोपाल से सुबह 10:00 बजे नॉलेज पब्लिक स्कूल पहुंचे। जिनका विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्कूल के बैंड के साथ तथा भारत माता की जयकारे जैसे नारों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसमें विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के संचालक अंकुश अग्रवाल, संचालिका चंचलिका अग्रवाल तथा विद्यालय के प्राचार्य अनिल अहिरवार, स्पोर्ट टीचर जितेंद्र जाट तथा समस्त शिक्षक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा स्वागत किया गया।


