मकड़ाई समाचार बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में आज शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कूल बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और मौके पर ही चालक की मौत हो गई। वही करीब 10 बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज शनिवार सुबह बड़वानी में अंजड़ पब्लिक स्कूल की बस रोजाना की तरह बच्चों को लेकर निकली थी, तभी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की जगह क्लीनर चला रहा था और ड्राइवर बस में बैठा था।
घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।घायल बच्चों को एंबुलेंस से सामुदायिक अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वही ड्राइवर के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना पर राजपुर एसडीएम वीरसिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।


