ब्रेकिंग
Aaj ka Rashifl: आज दिनांक6/12/2023 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे | Harda: करणी सेना हरदा में करेगी चक्का जाम ! Harda: सोशल मीडिया पर एक युवक ने गुर्जर समाज पर की अभद्र टिप्पणी ! स्टाइलिश साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज में दिशा पटानी का बोल्ड अवतार, देखें एक्ट्रेस का सेक्सी अंदाज जीत का प्रमाणपत्र ले, मध्य रात्रि में पैदल पहुंचे कान्हा बाबा, अभिजीत शाह ने सोडलपुर में मानी थी मन... Harda: कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में विश्व मृदा स्वास्थ दिवस मनाया गया | Harda: श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये परीक्षा 21 जनवरी को होगी | Harda: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रहटगांव में प्रवेश के लिये आवेदन करें | Harda: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिये 31 दिसम्बर तक आवेदन करें | Harda: शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर छीपाबड़ में निकाली भव्य कलश यात्रा |

MP NEWS : गूगल से पूछा बेटी को कैसे मारें, मां ने कर दी तीन महीने की मासूम की हत्या

मकड़ाई समाचार उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने हाथों से अपनी कोख उजाड़ दी। मां ने पहले तो अपनी तीन महीने की मासूम बच्ची की डूबोकर हत्या कर दी और फिर पुलिस को काफी दिनों तक गुमराह करती रही। हालांकि कातिल मां का राज ज्यादा दिनों तक छिप नहीं पाया और पुलिस की जांच में उसकी करतूत का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने कातिल मां को गिरफ्तार कर लिया है। तीन महीने की बच्ची की हत्या करने के लिए मां ने गूगल पर बेटी को मारने के तरीके सर्च किए थे।

गूगल से पूछकर मां ने मासूम को मार डाला दिलदहला देने वाला वाक्या उज्जैन के खाचरौद स्थित स्टेशन रोड की है जहां रहने वाले अर्पित भटेवरा की तीन महीने की मासूम बच्ची विरति 12 अक्टूबर की दोपहर को लापता हो गई थी। बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन ने पुलिस में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने घर की ही तीसरी मंजिल पर बनी पानी की टंकी से मासूम विरति की लाश बरामद की थी। विरति के पिता व दादा दादी ने विरति की मां स्वाति पर ही हत्या का शक जाहिर किया था इस आधार पर जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो जो सच निकलकर आया वो हैरान कर देने वाला था। पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ कि स्वाति ने मासूम बेटी को पानी की टंकी में फेंका था। पुलिस ने बताया कि स्वाति मोबाइल पर गूगल पर बच्ची को मारने के तरीके सर्च करती थी।

बेटी के जन्म के बाद से ही कर रही हत्या की साजिश स्वाति के मोबाइल की पड़ताल करने पर पुलिस को पता चला है कि विरति के जन्म के 20 दिन बाद से ही स्वाति उसे मारने के तरीके खोज रही थी। गूगल पर उसने कई बार बच्ची को मारने के तरीके सर्च किए थे। घटना से दो दिन पहले यानि 10 अक्टूबर को भी स्वाति ने बच्ची को मारने के तरीके सर्च किए थे। यही बात पुलिस के शक का आधार बनी और जब कड़ाई से पूछताछ की तो कातिल मां स्वाति ने अपना जुर्म कबूल लिया। पूछताछ में स्वाति ने बताया कि 12 अक्टूबर को पति अर्पित घर के नीचे दुकान पर था। ससुर काम से बाहर गए थे और घर पर सास और उसके अलावा सिर्फ विरति ही थी इसी दौरान उसने सास की नजरों से बचकर विरति को तीसरी मंजिल पर बनी पानी की टंकी में डुबो दिया था।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!