एलबीएस कालेज में हुआ महिलाओं की आत्मरक्षा से संबंधित भव्य प्रदर्शन
मकड़ाई समाचार हरदा।

कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय महिला सशक्तिकरण था।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. जाका अली एवं द्वितीय पुरस्कार बी.एससी. प्रथम वर्ष के छात्र जयंत राठौर को प्रदान किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव खरे ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक श्री जगदीश गौर भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के उपप्राचार्य श्री संजय भार्गव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरूष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री जयंत काशिव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


