goverment Ad
Goverment ad2

ऑपरेशन ऑलआउट के तहत हो रहा है आतंकियों का काम तमाम, 72 घंटे में सेना ने किए 12 आतंकी ढेर

Header Top

: J&K के शोपियां जिले में रविवार (25 नवंबर) को तड़के सुबह सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। इस दौरान दोनों ही तरफ से भारी गोलीबारी की जा रही है।वहीं अब तक मिली खबर के मुताबिक मुठभेड़ में सेना ने 6 आंतकियों के आंतकी मंसूबों को नाकाम कर दिया।इसमें हिज्बुल के जिला कमांडर अब्बास और लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर मुस्ताक मीर का भी नाम शामिल है।

ANI

@ANI

Shopian Encounter: Total six terrorists have been neutralised in the encounter which broke out in Kapran Batagund today. Operation is underway.

80 people are talking about this

बता दें, बीते शुक्रवार को भी भारतीय सेना का मुठभेड़ आतंकियों के साथ अनंतनाग जिले में हुआ था, जहां पर सेना को बड़ी सफलता मिली थी और 6 आतंकियों का सफाया कर दिया था। वहीं अगर आज शोपिंया में हो रहे सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ को लेकर करें तो इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने अब तक 6 आंतकियों के आंतकी मंसूबों को नाकाम कर दिया।

Shreegrah

वहीं अब पूरे इलाके में सर्च आपरेशन सुरक्षाबलों द्वारा शुरू कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ और आंतकी छिपे हो सकते हैं, जिसके कारण अब सेना और सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीम मौके पर रवाना कर दिया गया और पूरे इलाके को घेरकर आंतकियों के भागने के सारे रास्ते बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।इसके साथ ही आंतकियों के समर्थन में पत्थरबाजों के जुटने की आंशका को देखते हुए पूरे इलाके में इंटरनेंट सेवा को संस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, सेना और बाकी सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट मिशन के तहत बड़ी संख्या में आतंकियों के मसूंबे को नाकाम कर दिया। इसकी वजह से अब घाटी में मौजूद बाकी आंतकियों के बीच खलबली मच गई है, जिसके कारण वे आए दिन सेना और सीआरपीएफ के कैंम्पों पर आए दिन हमला बोलते हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की अतिरिक्त मुस्तैदी के कारण वे ज्यादातर मौकों पर नाकाम साबित होते आए हैं।

हालांकि पिछले कुछ महीनों से देखा जाए तो Kashmir घाटी में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से केंद्र सरकार के अलावा सुरक्षा एंजेंसियों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। ऐसे में अब J&K में लम्बे समय तक शांति स्थापित करने के लिए दूरगामी फैसले सरकार और सुरक्षा एंजेसियों को लेने पड़ेगे, ताकि कश्मीर में बढ़ते आतंकी घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगायी जा सके।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
Big news: मिनी ट्रक ने मामा के यहां गर्मी की छुट्टियां बिताने आई मासूम बालिका को रौंदा। हुई मौत हरदा ; जिले के इस गांव की दो बेटियो ने राज्य स्तरीय साफ्टबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किय... हरदा ; विश्व तम्बाकू दिवस पर शपथ, रैली एवं हस्ताक्षर अभियान सम्पन्न हरदा ; फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 3 हजार रूपये का इनाम घोषित हरदा ; खुशियों की दास्तां मोरतलाई गांव के हर घर में ‘‘नल से जल’’ पहुँचा तो आई खुशहाली हरदा / विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये डाउनलोड करें ‘‘उपाय’’ एप हरदा : ग्राम पिपलिया में क्लस्टर क्रेडिट कैम्प 1 जून को लगेगा हरदा : आदिवासी विकास परियोजना के सलाहकार मण्डल की बैठक 1 जून को होगी हरदा : ईवीएम एवं वीवीपीएट के प्रथम लेवल चेकिंग कार्य 10 जून से होगा हरदा : अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक 1 जून को होगी