मंदसौर: प्रदेश में चौथी बार सत्ता हासिल करने के लिए BJP नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को PM मोदी मंदसौर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान मोदी इतने कंफ्यूज हो गए कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी का गलत नाम बता दिया। दरअसल, सभा में मंदसौर-नीमच जिले के सभी विधायकों और उम्मीदवारों को मंच पर बुलाया था।
PM मोदी ने सभी उम्मीदवारों के नाम लिए, लेकिन मंच से उन्होंने रतलाम ग्रामीण की जगह रतलाम से उम्मीदवार दिलीप मकवाना को बताया। इसके बाद और रतलाम जिला अध्यक्ष कान्हा सिंह चौहान को रतलाम का उम्मीदवार बता दिया, जबकि शहर से उम्मीदवार चैतन्य काश्यप है। अब यह गलती कहां की किसने की यह भाजपा का आंतरिक विषय है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंच से उम्मीदवार का नाम गलत बता देना चर्चा का विषय बना हुआ है।


