उन्नाव(उत्तर प्रदेश): बीजेपी के फायरब्रांड नेता और अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को शनिवार शाम फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी में उनके आश्रम को भी बम से उड़ाने के लिए कहा गया है।
सांसद ने मीडिया को बताया कि उन्होंने दिल्ली हाईकमान को भी इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह एेसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। वह राम मंदिर और हिंदू समाज की तरफदारी हमेशा करते रहेंगें।
बताया जा रहा है कि 103075 नंबर से फोन कर धमकी देने वाले शख्स ने खुद को ‘डी’ कंपनी का सदस्य बताया। उसने धमकी देते हुए कहा कि सांसद हिंदुओं की हिमायत करना बंद करें वर्ना उन्हें इसका खामियाजा अपनी जान देकर ना चुकाना पड़े।


