मुंबईः 26/11 के मुंबई हमले को दस होने वाले हैं लेकिन आज भी इसके जख्म लोगों के दिलों-दिमाग पर ताजा हैं। वहीं मुंबई के पुलिस कमिश्नर सुबोध जयसवाल का कहना है कि पाकिस्तान भारत में 26/11 जैसे हमला दोहराने के प्रयास में है। जयसवाल के मुताबिक पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद के जरिए भारत की सरजमीं पर आतंकी वारदातों को अंजाम देने में जुटा रहता है। पड़ोसी मुल्क अब भी हमले करवाने को बेताब हैं लेकिन भारत ने पिछले 10 सालों में अपने सिस्टम्स अपग्रेड किए और किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।
26/11 की रिव्यू रिपोर्ट को लेकर सवालों के जवाब देते हुए जयसवाल ने कहा कि हमारे SOPs ज्यादा बेहतर हुए हैं। हर स्थिति और हालात पर हम चर्चा करते हैं और एजेंसियों को महत्वपूर्ण जगहों से परिचित करवाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने राज्य की विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय और तालमेल बढ़ाया है। हमारे बीच परस्पर खुफिया जानकारियों के आदान-प्रदान होते और उस पर चर्चा भी करते हैं। बता दें कि 26 नवंबर 2008 को अजमल कसाब समेत लश्कर-ए-तैयबा के कुल 10 आतंकवादियों ने मुंबई पर आतंकी हमला कर दिया था जिसमें 166 लोगों की जान चली गई थी।


