हरदा। कांग्रेस नेता के यहाँ बीती रात शराब जप्त होने के बाद अब आज भाजपा नेता के घर पर भी अवैध शराब जप्त करने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी के नेताओ द्वारा वोट बटोरने के लिए यह शराब बॉटने के लिए रखी गई थी। लेकिन पुलिस ने नेताओ के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बालागांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भाजपा नेता के घर से 42 पेटी देशी शराब जप्त की है।पुलिस ने कार्यवाही के दौरान नंदकिशोर पटेल के निवास पर छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से रखी शराब जप्त की है।


