राजस्थान विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रचार प्रसार चरम पर है। राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर एक बार फिर जमकर हमला बोला। वह राजस्थान के भीलवाड़ा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
पीएम ने 26/11 हमले का जिक्र करते हुए कहा कि 10 साल पहले 26 नवंबर को आतंकवाद की इतनी बड़ी घटना घटी, सारी दुनिया हिल गई थी और कांग्रेस उसमें से चुनाव जीतने का खेल खेल रही थी। वही कांग्रेस उस समय देश भक्ति के पाठ पढ़ाती थी, बाद में वही कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती रही। उस समय कोई अगर उस घटना की आलोचना भी करता था तो ये राजदरबारी उछल पड़ते थे।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सवाल उठाया की सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो दिखाओ। क्या देश का सेना का जवान जब मौत को मुट्ठी में लेकर निकलता है तो हाथ में कैमरा लेकर जायेगा क्या ?आज हमने आतंकवाद के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ी है कि आज आतंवादियों को कश्मीर की धरती से बाहर निकलना भी मुश्किल पड़ रहा है, मौत सीधे दिखाई पड़ रही है। पीएम ने कहा कि हिन्दुस्तान कभी 26/11 को भूलेगा नहीं, और उसके गुनाहगारों को भी। कानून अपना काम करके रहेगा, मैं देशवासियों को इस बात का विश्वास दिलाता हूं।

पीएम ने कहा कि इस बार राजस्थान ने ठान ली है कि वहां एक बार फिर भाजपा सरकार बनाकर रहेंगे। विकास की यात्रा को एक और ताकत देंगे और नया इतिहास लिखेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो राजदरबारी है और रागदरबारी गाने गाने की आदत बनी है और जो एयर कंडीशन कमरे में बैठ करके भाजपा हार जाये ऐसे गीत गाते रहते है वो ज़रा ये नज़ारा देखे लें। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने कांग्रेस द्वारा उनकी मां के बाद पिता को भी राजनीति में ‘‘घसीटे’’ जाने पर कहा था कि वह अब मुद्दों के अभाव में ऐसी ओछी हरकतें कर रहे हैं।

