भोपाल: मध्य प्रदेश में आयोजित चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। इस हमले का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दोनों की आलोचना की। छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ‘पहले पीएम मोदी रोजगार और किसानों की बात करते थे। लेकिन अब जहां भी जाते हैं राहुल गांधी और राष्ट्रवाद की बात करते हैं।
वो कांग्रेस ही थी जो अंग्रजों के खिलाफ खड़ी हुई’। कमलनाथ ने पूछा ‘क्या अब बीजेपी सबसे पुरानी पार्टी को राष्ट्रवाद सिखाएगी?’ उन्होंने कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि पीएम मोदी अपनी पार्टी से किसी भी एक स्वतंत्रता सेनानी का नाम बता दें’।


