डबरा: कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू मध्यप्रदेश में एक के बाद एक ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इमरती देवी सुमन के समर्थन में जनसभा की। जहां उन्होंने विकास के मुद्दे ना गिनाते हुए मोदी और शिवराज सरकार को जमकर कोसा। यह सभा चुनाव सभा कम और लाफ्टर शो ज्यादा लग रही थी जिसमें लोगों ने खूब ठहाके लगाए।
वहीं पर हेलीपैड से सिद्धू को लेने पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई सैकड़ों मोटरसाइकिल सवारों का काफिला मंडी प्रांगण में बनाए गए हेलीपैड से नवजोत सिद्दू के काफिले के आगे-आगे पुरानी गाड़ी अड्डे तक पहुंचा जिससे शहर की सड़कें जाम हो गई वहीं प्रशासन इस सब से बेखबर नजर आया। सभी मोटर साइकिल सवार बिना हेलमेट के बाइको पर कांग्रेस का झंडा लहरा रहे थे।


