शिवपुरी: एक तरफ विधानसभा चुनाव जीतने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए कांग्रेस पुरजोर कोशिस कर रही है। तो दूसरी तरफ इनके कार्यकर्ताओं में आपसी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। नौबत अब हाथापाई तक पहुंच गई है। ताजा मामला शिवपुरी का है। जहां स्टार प्रचारक नगमा के सामने दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
दरअसल,रविवार को अभिनेत्री और कांग्रेस की स्टार प्रचारक नगमा चुनाव प्रचार के लिए शिवपुरी आई थीं। यहां उनसे मिलने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। स्टेज पर भी दोनों नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। नगमा ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी कार्यकर्ताओं से भी बहस हो गई। बाद में नगमा ने उनके हाथ से माइक छीनकर सभा को संबोधित किया।
बताया जा रहा है कि, नगमा ने चार-पांच लोगों से ही स्वागत की बात कही तो कांग्रेस नेता आपस में उलझ बैठे और इसी बात को लेकर उनमें जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। हालांकि नगमा ने खुद इस मामले में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने बाद में किसी तरह कार्यकर्ताओं को शांत कराया गया।

ता दें कि, नगमा यहां कुछ देर से पहुंची थीं। इसके लिए उन्होंने जनता से माफी मांगी। इसका जिम्मेदार उन्होंने शिवराज को बताया और कहा कि मामा जी ने सड़क ही ऐसी बनाई है कि हम समय पर नहीं पहुंच सके।

