हमारे ग्रंथों में कई ऐसे प्रयोगों के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से असंभव कार्य को भी संभव बनाया जा सकता है। इन प्रयोगों में विशेष पौधे, पूजा सामग्री, फल तथा अन्य चीजों का उपयोग होता है। नींबू तथा लौंग के प्रयोग द्वारा जीवन की कई समस्याओं को खत्म किया जा सकता है। अगर आपको किसी काम में सफल होना है तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग लगा दें और “श्री हनुमते नम:” का मंत्र 21 बार जाप करके उस नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। अगर हनुमान जी ने चाहा तो आपका हर काम सफल होगा।
लौंग के इस्तेमाल से भी धन प्राप्ति का एक उपाय बताया गया है जिसे हनुमान पूजा के दौरान करना है। इसके लिए सरसों का तेल लेकर दीये में डालें और उसमें दो लौंग डाल लें। इस दीये के इस्तेमाल से हनुमान जी की पूरे मन से पूजा करें। ऐसा करने से धन लाभ होता है और साथ ही मन में साहस भी बढ़ता है।
धन लाभ के लिए कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।
काली मिर्च के 7-8 दाने लेकर उसे घर के किसी कोने में दीये में रखकर जला दें और हनुमान चालीसा का पाठ करें, इसके बाद कोई भी नकारात्मक ऊर्जा घर में टिक नहीं पाएगी। इस उपाय से यदि किसी की बुरी नजर के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है तो वह दोष भी दूर हो जाता है। यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह दोष है, शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही है, शनि के अशुभ प्रभाव से आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो यह उपाय करें।


