नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते तो अपने पद से इस्तीफा दें। केजरीवाल ने उन पर एक व्यक्ति के मिर्ची पावडर फेंकने और मतदाता सूची में लाखों की संख्या में नाम काटने पर चर्चा के लिए बुलाए गए विशेष सत्र में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर उन पर हमला किया गया।
दिल्ली पुलिस को आम आदमी पार्टी सरकार के अधीन लाने के लिए एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दें।’’ उन्होंने दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के 95 प्रतिशत कर्मी और अधिकारी बहुत मेहनती हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना तन-मन लगा देते हैं। दिल्ली पुलिस आप सरकार और लोगों को लेकर जिस तरह का रवैया अपनाती है वे केवल भाजपा के दबाव के कारण है।
केजरीवाल ने कहा कि उन पर पिछले तीन वर्ष में चार हमले हुए हैं और ये हमले उन पर नहीं बल्कि लोगों द्वारा मुख्यमंत्री चुने गए ‘आम आदमी’ पर किए गए हैं। ये हमले उन पर नहीं बल्कि दिल्ली की जनता पर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक बार पुलिस दिल्ली सरकार के अधीन आ जाए तो इसकी कार्य प्रणाली में सुधार आ जाएगा।


