श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। सुरक्षा बलों ने आज कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी ढेर कर दिए। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। सुरक्षा बलों ने आज सुबह कुलगाम और पुलवामा में सर्च ऑपरेशन चलाया था।
इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की तो जवाबी कार्रवाई में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। दूसरी तरफ पुलवामा के त्राल में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।


