बालाघाट: नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के साथ खास निगरानी के इंतजाम भी किए हैं। ताकि लोग बेखौफ होकर मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।
जिले की बैहर, लांजी, परसवाड़ा विधानसभाओं में नक्सल प्रभावित हैं। यहां सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इन तीनों विधानसभाओं में 878 मतदान केन्द्रों में 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। वहीं यहां मौजूद 388 संवेदनशील केन्द्रों में खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है। खास कर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमावर्ती इलाकों में सीमाए सील कर दी गई है। जिले की नक्सल प्रभावित विधानसभाओं में चप्पे-चप्पे पर 10 ड्रोन और वायु सेना के हेलीकॉप्टर से नजर रखी जाएगी। विशेष परिस्थतियों में सुरक्षा बलों द्वारा हेलिकॉप्टर से निरानी के साथ ही रेस्क्यू भी किया जा सकेगा।


