मकड़ाई समाचार/ झाडपा।रहटगांव थाना अंतर्गत ग्राम झाडपा में सोमवार शाम करीव 7 बजे युवक ने खेत के कुए में स्वयं को फाँसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची व शव को कुए से बाहर निकलवाया एस एफ एल अधिकारी द्वारा घटना स्थल की जाँच कीगई व मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया। रहटगांव थाना प्रभारी राकेश कुमार गौर ने बताया कि लक्ष्मीनारायणी पिता गोरेलाल इवने उम्र 40 निवासी ग्राम झाडपा ने पारिवारिक विवाद के चलते खेत मे फाँसी लगाई है गौर ने बताया कि मृत के जेब मे सुसाइट नोट भी मिला है जिसे जप्त कर जाँच में भेजा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
