तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार में जुट गई है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर कांग्रेस की राह पर चलने का आरोप लगाया।
पीएम ने कहा कि तेलंगाना के CM ने कहा था कि निजामाबाद को लंदन बनाऊंगा लेकिन यहां के लोग बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान हैं। तेलंगाना में सरकारी अस्पतालों का जो हाल है उसे देखकर सोचना पड़ता है कि यहां के गरीब लोगों को इलाज कैसे मिलता होगा। उन्होंने कहा कि KCR ने कहा था कि घर-घर गोदावरी का जल नहीं पहुंचाया तो वोट मांगने नहीं आऊंगा। अरे जो व्यक्ति पानी नहीं पिला सकता है ऐसे व्यक्ति को सरकार नहीं दी जा सकती।
मोदी ने कहा कि जो लोग विकास, नये भारत और नये तेलंगाना के निर्माण में यकीन रखते हैं वो सबसे ज्यादा भाजपा पर भरोसा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनका परिवार सोचता है कि वे कांग्रेस की तरह बिना कोई काम किये वर्षों तक शासन कर सकते हैं। हमने आयुष्मान भारत योजना शुरू की जिससे अगर किसी को गंभीर बीमारी हो जाए तो साल भर में 5 लाख रुपये उस परिवार को इलाज के लिए मिलेंगे।


