लाहौर। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि धर्म को राजनीति और आतंकवाद के चश्में से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं यहां अमन और भाईचारे का संदेश लेकर आया हूं, मुझे लगता है कि करतारपुर कॉरिडोर एक पुल का काम करेगा और दोनों देशों के बीच दुश्मनी मिटा देगा। सिद्धू लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके यहां आने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा। यह पहल हमारे दिलों-दिमाग में बन चुकी सरहद को खत्म कर देगी। बता दें कि सोमवार को ही डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब गलियारा की भारत की सरजमीं पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने आधारशिला रखी थी


