मकड़ाई समाचार हरदा/ विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हरदा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशाशन बहुत ही सजग और सतर्क है। जिसका उदाहरण बीती रात फिर देखने को मिला। पहले जिले में अवैध शराब बरामद ओर अब बीती रात हरदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिस्तौल लेकर घूम रहे युवक को गिरप्तार करने में विशेष भूमिका निभाई।भ्रमण में ग्राम पिडगॉव में किराना दुकान के पास पिस्टल लेकर यूुवक घूम रहा था।
मुखबिर की सूचना पर भ्रमण के दौरान टी आई सुभाष दरश्यामकर , सेक्टर मोबाइल अधिकारी उप निरीक्षक सीताराम पटेल, ने स्टाफ के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम गौत्तम पिता राधेश्याम विश्नोई है। पुलिस ने बताया कि उक्त युवक किसी वारदात को अंजाम देने वाला था। देर रात पुलिस ने आरोपी युवक को गिरप्तार कर 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आज न्यायालय पेश किया जाएगा कार्यवाही में टी आई सुभाष दरश्यामकर, मोबाइल अधिकारी सीताराम पटेल, सउनि सदीप टेकाम, आरक्षक राहुल, एस एफ आर तूलब्हादुर,सैनिक योगेश की अहम भूमिका रही।


