सिराली/ आज सुबह 5 बजे कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह के वाहन पर हमला किया जिसमें अभिजीत शाह बाल बाल बचे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि अभिजीत शाह ग्राम आर्या जामन्या खुर्द के पास से अपने फोर व्हीलर वाहन से गुजर रहे थे। तभी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह के वाहन पर पत्थरो से हमला कर दिया जिसमे गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। और अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल सवार युवक फरार हो गए।अभिजीत शाह को हाथ और पीठ में चोट लगी है। जिनका प्राथमिक उपचार सिराली सामुदायिक भवन में किया गया। शाह ने सुबह 6 बजे सिराली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने श्री शाह की शिकायत पर 4 अज्ञात युवकों पर अपराध क्रमांक, 283/18, धारा 341, 336, 427, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।


