मदन गौर बालागॉव/ आज विधानसभा 2018 चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। आज बुधवार ग्राम बालागाँव मैं पोलिंग बूथ पर पूजा अर्चना के बाद लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी आहुति देने अपने मताधिकार का प्रयोग किया पूरे ग्राम के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष निर्भीक होकर अपना मताधिकार का प्रयोग किया और सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लगी लंबी कतार सब काम छोड़ दो सबसे पहले बोट दो आपका एक बोट अमूल्य है इसी कड़ी में ग्राम के लोगों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साह देखने को मिला बुजुर्ग महिला युवाओं ने अपने वोट का प्रयोग कर अपने बूथ पर वोट डाला ग्राम की 3 बुजुर्ग महिलाएं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया ग्राम के बूथ पर विकलांगों के लिए ट्राईसाइकिल की व्यवस्था की गई एवं टोकन व्यवस्था भी की गई जिससे शांति प्रिय मतदान हो सके चुनाव आयोग और प्रशासन ने संपन्न मतदान कराया ग्राम के दोनों बुथ पर 1947 कुल मत थे जिसने बूथ नंबर 160 में 1061 मत् जिसमें 899 मत पड़े वहीं बूथ नंबर 161 पर 886 वोट थे जिसमें से 779 वोट डाले गए ग्राम बाला गांव में दोनों बूथो पर कुल मतदान 86% रहा टोटल वोट 1678 बोट ईवीएम मशीन में पड़े ग्राम पंचायत बालागांव बाहर से आए हुए चुनाव आयोग की टीम एवं प्रशासन का आभार माना जिन्होंने शांति पूर्वक मतदान संपन्न कराया।


