नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैदराबाद में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी ने जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने ‘‘ईमानदार प्रधानमंत्री’’ बनने का वादा भी तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी देश को बांटने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री को राज्य के सपनों को पूरा करने का सुनहरा मौका दिया गया था। लेकिन उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। राहुल ने कहा कि हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम सरकारी मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों के कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा देंगे।
इससे पहले भी हैदराबाद में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि तेलंगाना में तेजी से हवा चल रही है। ये हवा कांग्रेस पार्टी और हमारे सहयोगी दलों की हवा है और केसीआर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद से हटाने वाली हवा है। पहले हम केसीआर जी को यहां पर हरायेंगे फिर दिल्ली में 2019 में नरेन्द्र मोदी जी को हराएंगे।
आपको बतां दे कि पांच राज्यों में चुनाव प्रचार चरम पर है। तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं। पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर अब राहुल गांधी भी तेलंगाना में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।


